Breaking News

चीन और पाक के बीच हाईवे का निर्माण शुरू

इस्लामाबाद/बीजिंग।  चीन और पाकिस्तान ने अरबों डॉलर की अपनी इकॉनॉमिक कॉरिडोर परियोजना पर काम शुरू कर दिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने वाला यह फोरलेन राजमार्ग दोनों देशों को जोड़ेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में इस परियोजना की आधारशिला रखी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बनने वाली 60 किमी की इस स़़डक पर 297 मिलियन डॉलर की लागत आएगी।
शरीफ ने अपनी हाल की चीन यात्रा के दौरान इस स़़डक परियोजना के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे। भारत ने जताई थी आपत्ति भारत ने चीन के समक्ष इसे लेकर आपत्ति जताई थी क्योंकि यह स़़डक पाक के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरेगी। चीन ने परियोजना का बचाव करते हुए कहा था कि इससे क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। मुश्किल होगा निर्माण बहरहाल, पाकिस्तान में ब़़ढते आतंकवाद के मद्देनजर दोनों देशों को आशंका है कि यह स़़डक बनाना बेहद मुश्किल काम होगा। गत सितंबर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत, श्रीलंका और मालदीव की यात्रा पर आए थे लेकिन पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति का देखते हुए उन्होंने इस्लामाबाद की यात्रा स्थगित कर दी थी।