फरीदाबाद- कोतवाली में दरोगा की वर्दी फाड़ी
फरीदाबाद। टाउन नंबर-1 बी ब्लॉक में पालतू डॉगी के एक
लड़की को काटने पर हंगामा हो गया। लड़की के पिता ने मामले की शिकायत कोतवाली
पुलिस से कर दी। पुलिस ने डॉगी को पालने वाले शख्स को थाने में बुला लिया।
आरोप है कि पूछताछ के दौरान डॉगी को पालने वाले तैश में आ गए और स्टेशन
ड्यूटी ऑफिसर से भिड़ गए।
आरोपियों ने उनके साथ धक्कामुक्की करने के साथ ही
वर्दी फाड़ दी। शोरशराबा होने पर अन्य पुलिसकर्मियों ने एएसआई को बचाया। एएसआई ओमप्रकाश थाना कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार को वह कोतवाली में
बतौर स्टेशन ड्यूटी ऑफिसर मौजूद थे। टाउन नंबर एक बी ब्लॉक में रहने वाले
दीपक वर्मा ने कोतवाली में शिकायत दी कि उनकी बेटी को प्रदीप वर्मा के
पालतू कुत्ते ने काट लिया है। बुलाने पर प्रदीप वर्मा, निकेश वर्मा व अन्य
लोग कोतवाली में पहुंच गए। आरोप है कि एएसआई ओमप्रकाश जब पूछताछ
कर रहे थे, तभी प्रदीप वर्मा व निकेश वर्मा एकदम तैश में आ गए। उन्होंने
एएसआई की वर्दी फाड़ दी और धक्कामुक्की करने लगे। पुलिस ने ओमप्रकाश की
शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों को अरेस्ट कर लिया।