जम्मू-कश्मीर : सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में स्थित सेना के कैंप पर
शुक्रवार सुबह अचानक हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं। एनकाउंटर
जारी है और सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। शहीदों में सेना के
तीन और स्थानीय पुलिस के दो जवान शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़
में कुछ सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं
हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर उड़ी तहसील के
मोहरा में सैन्य शिविर पर आतंकियों ने हमला किया। सुरक्षा बलों और हमलावरों
के बीच भारी गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में सेना के दो जवान और दो पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।