Breaking News

ओवैसी की नजर यूपी पर, मुलायम की मुसीबत बढेगी


नईदिल्ली । समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के कंधे पर इन दिनों बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पुराने जनता परिवार को नए सिरे से संगठित करने की जिम्मेदारी है, इसके इतर भी उनके लिए एक मोर्चा खुलने वाला है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दो सीटों पर मिली जीत से उत्साहित ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी को बढ़ाने के लिए लगातार हाथ-पांव मार रहे हैं। उनकी इस कवायद से आने वाले दिनों में मुलायम सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ओवैसी ने घोषणा की है कि वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में गांव को गोद लेंगे। हालांकि, उनका कहना है कि उनके इस कदम के पीछे कारण राजनीतिक से ज्यादा व्यावहारिक है। उन्होंने कहा, 'हैदराबाद एक शहरी संसदीय क्षेत्र है और वहां गांव नहीं है। इसलिए मैंने आजमगढ़ के किसी गांव को चुनने का फैसला किया है।' ओवैसी ने कहा कि मेरे इस कदम में नकारात्मकता देखने की कोशिश न की जाए।