Breaking News

चीन में मुस्लिमों की प्रार्थना पर लगा प्रतिबंध

बीजिंग। पश्चिमी चीन के शिंजियांग प्रांत में सरकारी इमारतों, स्कूलों और दफ्तरों में मुस्लिम लोगों के प्रार्थना करने पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा मोबाइल फोन व इंटरनेट के जरिए राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाए जाने वाले मैसेज भेजने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। अब सिर्फ रजिस्टर्ड धर्मस्थानों पर ही धार्मिक गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी।
नए कानून के तहत चरमपंथ का समर्थन करने वाले कपड़े पहनने और चिह्नों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट तरीके से नहीं बताया गया कि किस तरह के कपड़े पहनने की मनाही होगी। इस नए सरकारी कानून के लागू होने से यहां की मुस्लिम आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो काम के बीच सरकारी इमारतों में नमाज अदा करते हैं। धार्मिक पढ़ाई और कार्यों के दौरान बहुत से मुस्लिम, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर का भी इस्तेमाल करते हैं। स्थानीय धार्मिक संसद में पास हुआ यह कानून १ जनवरी से लागू होगा। इसके तहत राष्ट्रहित के खिलाफ इंटरनेट, मोबाइल फोन और डिजिटल सामग्री इस्तेमाल करने वालों पर ५,००० से ३०,००० युआन तक का जुर्माना लगाया जाएगा।