दिल्ली में आतंकी हमले की संभावना
नई दिल्ली। दिल्ली में
अमरीकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा के भारत दौरे पर आने से पहले हाई अलर्ट घोषित
कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर
दिल्ली में आतंकी हमले होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा एंजेसियों
ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अगले महीने
गणतंत्र दिवस पर ओबामा के दिल्ली आने पर बड़ा आतंकी हमला करने की प्लानिंग
कर रहा है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनको
इस हमले की प्लानिंग के बारे में इसी हफ्ते सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से
जानकारी मिली थी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी व अन्य
वरिष्ठ अधिकारियों को इस हमले से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा
गया है। साथ ही उन्हें हमला रोकने व उससे बचने के भी उपाय बताए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मिली आतंकी हमले
की जानकारी को दिल्ली पुलिस गंभीारता से ले रही है और उसने संसद भवन,
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रायसिना हिल, इंडिया गेट, दिल्ली
मैट्रो, शॉपिंग मॉल और सिनेमा घरों जैसे संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा
बढ़ा दी है।