मोदी को रोकने के लिए केजरीवाल बनेंगे महानायक ?
नईदिल्ली। सोमवार को आरजेडी सांसद पप्पू यादव ने सार्वजनिक तौर पर अरविन्द केजरीवाल
को युवाओं का महानायक बताकर उन्हें नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए बने
विपक्षी गठबंधन में शामिल करने की मांग कर नई राजनीतिक चर्चा की शुरूआत कर दी है। पप्पू यादव ने संसद परिसर में कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी को रोकना है तो केजरीवाल को साथ लाना ही होगा । उन्होने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को विपक्षी के गठबंधन में शामिल
करने का यह प्रस्ताव उनका व्यक्तिगत विचार है और वह इस
बारे में अपने नेताओं से बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और
टीएमसी को अब तुरंत एक साथ आना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह नरेन्द्र मोदी सरकार ने समाज को बांटने
का काम किया है उससे इंसानियत खतरे में हैं, ऐसे में ये छोटे मुद्दे बन गये
हैं और बड़ा मुद्दा मोदी सरकार की नफरत की राजनीति को रोकना है।बिहार से सांसद पप्पू यादव ने संकेत दिया कि कम से कम दिल्ली विधानसभा
चुनाव में सभी विपक्षी दलों को आम आदमी पार्टी का सपोर्ट करना चाहिए और
फिलहाल बीजेपी को रोकने का दम उसके पास ही है।