केजरीवाल पर बरसे अंडे-टमाटर
नई दिल्ली। चुनाव
प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार शाम एक
जनसभा के दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने अंडे और पत्थर फेंके। इस दौरान
केजरीवाल बाल-बाल बच गए और उन्हें चोट नहीं लगी।
घटना के बाद आरोपी मौके से
फरार हो गए। आरोप
है कि इस दौरान स्थानीय पुलिस भी खड़ी रही और उसने फरार हो रहे आरोपियों को
पकड़ने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस इलाके से
कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन पर भी संदेह जताते हुए लोगों से कहा-
चिंता मत करो। इसका मतलब है कि जयकिशन जी हमसे डर गए हैं। इस घटना पर
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर काम
प्रायोजित होता है।