भारत में हो सकता है बड़ा आतंकी हमलाः ऑस्ट्रेलिया
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में रह रहे
अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि आतंकवादी भारत में हमला करने की योजना
बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने नागरिकों से भारत भ्रमण के दौरान
पूरी सतर्कता बरतने का भी आग्रह किया है।
सरकार की स्मार्ट
ट्रैवलर्स वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, 'हमें लगातार सूचनाएं मिल
रही हैं कि आतंकवादी भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं और ये हमले देश के
अंदर कहीं भी और कभी भी बिना चेतावनी दिए हो सकते हैं। हमले भारत के उन
क्षेत्रों में भी हो सकते हैं, जहां ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक आकर ठहरते हैं।'ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी परामर्श में अपने नागरिकों को भारत में
अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यापार
मामलों के मंत्रालय ने कहा कि भारत के सभी क्षेत्रों में यह चेतावनी लागू
होती है। इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2014 के मध्य में ही भारत सरकार ने
राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर
सुरक्षा बढ़ा दी थी।