काले जादू के शक में शख्स को जिंदा जलाया
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में गांव के लोगों ने बुधवार को एक शख्स को जिंदा जला दिया। राजपुर गांव के लोगों का मानना था कि वह व्यक्ति काला जादू करता था ।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों के एक समूह ने टी.रामुलू (45) पर
हमला कर दिया।
गांव के लोगों को लगता था कि वह गांव में होने वाले 'संकट'
का जिम्मेदार था। गांव वालों का आरोप था कि वह 'काला जादू' करता था जिससे
से लोगों और पालतू जानवरों की अचानक मौत हो जाती थी।पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी
जिसमें जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आठ लोग बुधवार सुबह
रामुलू के घर पहुंचे। जब वह बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसे पीटा उसके बाद
उसे आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया।