Breaking News

गणपति की 'आपत्तिजनक' पेंटिंग पर बिफरे हिंदूवादी संगठन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही एक आर्ट एक्सिबिशन विवादों में घिर गई है। हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर लगाई गई भगवान गणेश की एक पेंटिंग पर आपत्ति जताई है। राजस्थान ललित कला अकादमी में एक पेंटिंग एक्सिबिशन चल रही है।
इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के पेंटर्स की पेटिंग्स दिखाई जा रही हैं। यहां पर एक पेंटिंग में भगवान गणेश को महिलाओं पर पानी की फुहार छोड़ते दिखाया गया है , जिसका विरोध हो रहा है। इस पेंटिंग में गणपति नदी के बीच एक चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनका वाहन मूषक भी बनाया गया है। इसके साथ ही नदी पर कुछ अर्धनग्न महिलाओं को स्नान करते हुए चित्रित किया है। चट्टान पर बैठे गणपति अपनी सूंड से एक महिला पर पानी की फुहार छोड़ रहे हैं।अभी तक तो किसी ने खुलेआम इस पेंटिंग का विरोध नहीं किया, लेकिन बताया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठनों ने इस प्रदर्शनी के आयोजकों के सामने नाराजगी का इजहार किया है।