राज्य में पर्यटन को बढावा देगी यूपी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन को
बढावा देने के लिए डिजिटल ब्राडिंग पॉलिसी तैयार की जा रही है । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि
इसके तहत राज्य के पर्यटन स्थलों के बारे में सैलानियों और टू आपरेटरों को
एक ही प्लेटफार्म पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इस प्लेटफार्म
के जरिये सैलानी अपनी बुकिंग भी करा सकेंगे । उन्होंने बताया कि उत्तर
प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अपनी छुट्टियों का आनंद उत्तर प्रदेश में
उठाइये अभियान शुरु किया जा रहा है । इसके माध्यम से प्रदेश के अल्प
प्रचारित और अनछुए पर्यटन स्थलों की ओर सैलानियों को आर्कषित किया जायेगा।