भारत को आशा से देख रही दुनिया: मोदी
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार
को कहा कि विश्व भारत को अपरिमित उम्मीद और आशा से देख रहा है। मोदी ने
13वें प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के दौरान कहा, 'विश्व भारत को
अपरिमित उम्मीद और आशा से देख रहा है।
अमीर और गरीब दोनों देश भारत की तरफ
देख रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत में कई अवसर आपका इंतजार कर रहे
हैं। समय बहुत तेजी से बदला है।' उन्होंने कहा कि यह भारत से बाहर बसे भारतवंशियों की जिम्मेदारी है कि वे इस अवसर का इस्तेमाल मानवता के कल्याण के लिए करें।