सुनंदा की मौत : कस सकता है थरूर पर शिकंजा
नई दिल्ली । सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नौकर नारायण सिंह से दो बार पूछताछ की। नारायण सिंह ने पुलिस को दो अहम बातें बताईं।
एक तो मौत के एक साल पहले से सुनंद और शशि थरूर के बीच काफी झगड़ा होने लगा था। दूसरी अहम बात उसने बताई कि मौत से दो दिन पहले कोई सुनील साहब होटेल लीला के कमरे में सुनंदा के साथ थे। इस केस की तफ्तीश में जुटी एसआईटी ने शशि थरूर के घरेलू स्टाफ नारायण सिंह से चार घंटे तक पूछताछ की है। इससे पहले नवंबर महीने में पुलिस टीम दो बार नारायण से पूछताछ कर चुकी है। तीसरी पूछताछ के बाद शक गहराता जा रहा है और पुलिस की तफ्तीश शशि थरूर और उनके स्टाफ के इर्दगिर्द घूम रही है। इस बीच, फाइव स्टार होटेल लीला ने भी इस केस के सिलसिले में बयान जारी किया है। मैनेजमेंट ने कहा है कि होटेल में कुल 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 10 कैमरे उस फ्लोर पर मौजूद थे जहां यह हादसा हुआ। सारे कैमरे सही तरह से काम कर रहे थे। 15 से 17 जनवरी के बीच शशि थरूर जितने भी समय होटल में ठहरे थे, उसकी फुटेज दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई थी। होटेल ने फुटेज सौंपने की रसीद होने का भी दावा किया है। होटेल मैनेजमेंट ने यह भी बताया है कि गेस्ट ने बड़े रूम के लिए रिक्वेस्ट की थी और उनका कमरा बदला गया था। पुलिस की पूछताछ में नारायण सिंह ने बताया कि मौत से दो दिन पहले कोई सुनील साहब सुनंदा मैडम के साथ होटेल के कमरे में थे। नारायण के मुताबिक, उस शख्स ने सुनंदा को ट्वीट्स करने और मेसेज को कॉपी करने में मदद दी। फिलहाल इस सुनील की पहचान नहीं हो पाई है। उसने यह भी बताया कि सुनंदा ने मौत से पहले थरूर से फोन करके कहा था, 'तुम बर्बाद हो चुके हो, मैंने मीडिया को सबकुछ बता दिया है।' हालांकि, बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि सुनंदा क्या मीडिया को बताने की बात कर रही थीं।