रेलवे ने शुरू की नई योजना ट्रेनों में लगेंगे ग्लास रूफ
लखनऊ। रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी आईआरसीटीसी ने एनआरआई टूरिस्ट को लुभाने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत टूरिस्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनों में आईआरसीटीसी इंटरनेशनल क्वालिटी के ग्लास रूफ वाली कोचेस लगाएगी।
आईआरसीटीसी ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए इन कोचेस के निर्माण के लिए चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को दो ऐसे कोच बनाने का आर्डर भी दे दिया है।आईआरसीटीसी ग्लास रूफ वाले कोचेस के जरिए बड़ी तादाद में आने वाले एनआरआई सेगमेंट को लुभाने की योजना बना रही है। इसमें जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को खुले आसमान के नीचे होने का एहसास होगा। इस ट्रेन में टूरिस्ट साइट सीइंग का पूरा मजा ले सकेंगे। इसके जरिए वे ट्रेन के रूट में पड़ने वाले प्राकृतिक नजारों का भी आनंद ले सकेंगे। यह कोच चुने हुए टूरिस्ट सर्किट पर चलने वाली ट्रेनों में लगाए जाएंगे। इन ग्लास रूफ वाले कोच में बनी पैंट्री ठीक वैसी ही होगी, जैसी हवाई जहाज में बनी होती है। इस पैंट्री के जरिए ट्रेवल करने वाले टूरिस्ट को बढ़िया क्वालिटी का खाना सर्वे किया जाएगा। इस तरह की पैंट्री बनाने के लिए आईआरसीटीसी विदेशी कंपनियों से बात कर रही है।