अल कायदा ने दी फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी
वॉशिंगटन । शार्ली एब्दो मैगजीन और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हमले के बाद अरब प्रायद्वीप में अल कायदा (एक्यूएपी) के एक शीर्ष आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी है।
कल एक विडियो में हारिस अल नजारी ने कहा है, 'अगर आप युद्ध छेडना चाहते हैं, तो शुभ संदेश का इंतजार करें।' वह फ्रांस में तीन दिन पहले हुए हमले में 12 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी लेने के करीब तो पहुंचा लेकिन जिम्मेदारी नहीं ली। यमनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि शार्ली एब्दो हमले के एक संदिग्ध ने यमन में पढ़ाई की थी और वहां उसने अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था।