गमछे से गला घोंटने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली और फरीदाबाद में सिलसिलेवार आठ मर्डर करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर करने वाला एक रिक्शा चालक निकला। वह फरीदाबाद में अपनी बहन के पास रहता था।
शुक्रवार को डीसीपी एनआईटी सुमित कुहाड़ ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक आरोपी ने फरीदाबाद में 5 मर्डर करना कबूला है। इसने दिल्ली में भी तीन मर्डर किए हैं। आरोपी पैसों का लालची और नशे का आदी है। इसीलिए उसने लोगों को मौत के घाट उतारा। खुलासा यह भी हुआ है कि सभी मर्डर उसने अपने गमछे से गला घोंटकर किए हैं।आरोपी मर्डर केवल अपने रिक्शे में बैठने वाली सवारी का ही करता था। मर्डर को ट्रेस करने में सबसे अहम भूमिका सीआईए बदरपुर बॉर्डर के इंचार्ज इंस्पेक्टर विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जयबीर, सीआईए डीएलएफ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह सहित अन्य टीम की रही है। डीसीपी पुलिस कमिश्नर ने इन सभी पुलिसकर्मियों को शाबासी दी है और रिवॉर्ड देने के लिए कहा है।