12000 हिन्दू बने ईसाई : बजरंग दल
लखनऊ.
विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का दावा है कि पिछले तीन सालों में राजधानी लखनऊ में 12 हजार से अधिक हिन्दुओं का धर्मांतरण करा उन्हें ईसाई बनाया गया है। यह गुपचुप अभियान मिशनरियों ने बड़े पैमाने पर शहर व आस-पास की मलिन बस्तियों में चलाए हैं।
ऐसे कई प्रभावित परिवार बजरंग दल के संपर्क में हैं।
वीएचपी के 18 जनवरी को होने वाले हिन्दू सम्मेलन की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता बुलाई गई थी। इस दौरान बजरंग दल के प्रांत रक्षा प्रमुख जितेंद्र चतुर्वेदी ने दावा किया कि मार्टिनपुरवा, बालू अड्डा, सिधौली से लेकर बीकेटी के गांवों तक में बड़े पैमाने पर हिन्दुओं को ईसाई बनाया जा रहा है। इनको भेाजन से लेकर धन तक का लालच दिया गया है।
चतुर्वेदी ने कहा कि मिशनरियों ने रणनीति के तहत धर्मांतरण के बाद नाम परिर्वतन करना बंद कर दिया है, इसलिए भी लोगों तक जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। बालू अड्डा में तो नवंबर में धर्मांतरण कराया गया था। यहां के 30 परिवार हमारे संपर्क में हैं। इनके घर वापसी के प्रयास में बजरंग दल लगा हुआ है।