मैकडॉनल्ड ने गरीब बच्चे को धक्के देकर बाहर निकाला
पुणे. पुणे के मैकडॉनल्ड आउटलेट ने एक बच्चे को सिर्फ इसलिए धक्के देकर निकाल दिया क्योंकि वह गरीब था। बच्चा मैकडॉनल्ड से एक सॉफ्ट ड्रिंक खरीदना चाहता था। घटना का खुलासा एक महिला के फेसबुक पोस्ट से हुआ जो बच्चे को सॉफ्ट ड्रिंक दिलाने के लिए मैकडॉनल्ड ले गई थीं।
महिला ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैकडॉनल्ड स्टाफ ने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने उसे धक्का दिया। महिला के मुताबिक स्टाफ उनके साथ भी अभद्रता के साथ के साथ पेश आया क्योंकि वह एक गरीब बच्चे को रेस्ट्रॉन्ट के अंदर ले आई थीं।महिला ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह अपने दोस्तों के साथ मैकडॉनल्ड गई थीं जहां से उन्होंने एक सॉफ्ट ड्रिंक खरीदा। जब वह रेस्ट्रॉन्ट से बाहर आईं तो वहां एक गरीब बच्चा था। उसने उनसे वैसा ही सॉफ्ट ड्रिंक मांगा। महिला ने तय किया कि वह बच्चे को भी सॉफ्ट ड्रिंक दिलाएंगी।उन्होंने बच्चे से पूछा कि क्या वह उनके साथ रेस्ट्रॉन्ट के अंदर जाना चाहेगा। बच्चे के हां कहने पर वह उसे अपने साथ ले गईं। वहां स्टाफ बच्चे को बाहर धक्का देने लगा। जब उन्होंने कहा कि वह बच्चे को अपने साथ लाई हैं तो एक स्टाफ मेंबर ने कहा, "यहां इस टाइप के लोगों को आने की इजाजत नहीं है।" इसके बाद महिला ने बच्चे को बाहर लाकर उसे सॉफ्ट ड्रिंक दिया। उक्त आउटलेट ने इस घटना पर कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया था लेकिन मामले के सोशल मीडिया में तूल पकड़ने के बाद मैकडॉनल्ड इंडिया ने कहा है कि अगर वाकये में सच्चाई है तो इसके लिए जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महिला के फेसबुक पोस्ट को पढने के लिये नीचे दी गयी फोटो पर क्लिक करें-