Breaking News

NDA कैडेट्स को दो हजार रुपए में चलाना होगा काम

पुणे. नैशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) ने कैडेट्स को और अधिक अनुशासित रखने की दिशा में एक कदम उठाया है। एनडीए ने अकैडमी में कैडेट्स के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर रोक लगी दी है। अधिकारियों का कहना है कि अकैडमी में अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक वर्गों से कैडेट्स आते हैं, लिहाजा यह कदम कैंपस में समान स्तरीय लाइफस्टाइल बरकरार रखने के लिए उठाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि कैडेट्स अपनी जरूरतों को कम कर ज्यादा ध्यान ट्रेनिंग पर दे पाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं जब हॉलीडे या वीकेंड पर नाइटआउट के बाद कैडेट्स देर से कैंपस लौटे। अधिकारियों को लगता है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से कैडेट्स की फिजूल खर्च करने की आदतें कम होंगी। एनडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक पृष्टभूमि से आने के चलते कैडेट्स के लाइफस्टाइल में अंतर दिखने लगा था। समान स्तर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।' 133 एनडीए कोर्स के निर्देशों के मुताबिक, 'कैडेट्स को अकैडमी में घड़ी, चैन, अंगूठी जैसे कीमती सामान लाना मना है। इसके अलावा कुत्ता या अन्य पालतू जानवर, कार, मोटरसाइकिल या साइकिल लाने की भी अनुमति नहीं है। हल्के रेडियो-ट्रांजिस्टर या टेप रिकॉर्डर जैसी चीजें लाने की अनुमति है।' अकैडमी कैडेट्स को दो हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपैंड के तौर पर जेब खर्च के लिए देती है। अधिकारियों को कहना है कि इसके अलावा रहने-खाने आदि का इंतजाम भी अकैडमी की ओर से किया जाता है। लिहाजा स्टाइपैंड के अलग पैसों की जरूरत नहीं होती।