बिहार चुनाव तक जनता परिवार का विलय टलने के संकेत
नई दिल्ली. जनता परिवार के छह दलों के विलय को लेकर अभी भी निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस दिशा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, हालांकि वह भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि जनता परिवार का विलय बहुत अधिक हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जेडी(यू) और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन का प्रदर्शन कैसा रहता है।
जेडी(यू) की बिहार यूनिट के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि इस महीने के आखिर में जेडी(यू), आरजेडी, समाजवादी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) और समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक होने जा रही है। हालांकि इन दलों के आपसी विलय के मसले को लेकर अभी लंबी दूरी तय की जानी बाकी है।
उन्होंने कहा, 'हम जनवरी के अंत में होने वाली बैठक में इस मसले को आगे बढ़ाए जाने की दिशा पर बात करेंगे। सैद्धांतिक तौर पर यह सहमति बन चुकी है कि हमें एकसाथ आना होगा। हालांकि पार्टी का नाम और सिंबल आदि के बारे में तय करने में समय लगेगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद सभी दलों का एकसाथ विलय किए जाने के पक्ष में हैं। लालू प्रसाद जनता परिवार के विलय से पहले जेडी(यू) और आरजेडी के विलय के पक्ष में नहीं हैं। वह एक साथ जनता परिवार के विलय के पक्ष में हैं। मुलायम सिंह भी जनता परिवार के विलय को लेकर अभी खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
सिंह ने कहा, 'जो भी हो, हम एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं। सभी दलों के नेता एकसाथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अगर तब तक दलों का विलय नहीं होता है तो वैसी स्थिति में बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम से यह साफ हो जाएगा कि साथ राज्य और केंद्रीय स्तर पर एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने से क्या फायदा हो सकता है।' सिंह ने कहा, 'मैं अभी भी कह रहा हूं कि जल्द ही छह दलों का विलय हो जाएगा।'
उन्होंने बिहार में लीडरशिप में बदलाव किए जाने की खबरों को बकवास करार दिया। सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेता नरेंद्र सिंह और नीतीश मिश्रा के खिलाफ पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक की तरफ से दिए गए बयान का संज्ञान लिया है। आलोक ने कहा था कि सिंह और मिश्रा बीजेपी में जाने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। सिंह और मिश्रा को नीतीश कुमार का विरोधी माना जाता है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस बयान को बेहद गंभीरता से लिया है और कल मैं पटना जा रहा हूं। वहीं इस मसले पर विचार किया जाएगा। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।'