भारतीय सीमा में घुसी पाक नौका,पीछा करने पर खुद को उड़ाया
नई दिल्ली। पाकिस्तान से साथ लगती सीमा पर पोरबंदर के नजदीक एक पाकिस्तानी
नौका ने खुद को धमाके से उड़ा लिया। धमाका होने से पहले भारतीय कोस्टगार्ड
ने इस नौका का करीब एक घंटे तक पीछा किया था। जानकारी के मुताबिक यह नौका
पाकिस्तान के कराची से आई थी और कोस्टगार्ड को इस नौका पर विस्फोटक लदे
होने का संदेह था।
इसी वजह से इस नौका का पीछा किया जा रहा था। इस पर चार
लोग सवार थे।गुजरात तट से करीब 350 नॉटिकल मील पर इस नौका का पता भारतीय खुफिया
एजेंसियों ने लगाया। जब इस नौका की गतिविधि संदिग्ध लगी तो भारतीय
कोस्टगार्ड ने इसका पीछा किया और इसे चेतावनी दी।भारतीय तटरक्षकों को अपने नजदीक आता देख इस पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने इस नौका को धमाके से उड़ा दिया। माना जा रहा है कि इस पर लश्कर ए तैयबा के आतंकी सवार थे जो एक बार फिर से मुम्बई में पहले जैसा हमला करने के इरादे से आ रहे थे।