गर्लफ्रेंड ने लड़के के अश्लील फोटो FB पर डाले
लखनऊ।
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसकी न्यूड तस्वीरें फेसबुक पर डाल दीं। इस लड़की ने बॉयफ्रेंड के नाम से एक फेक प्रोफाइल क्रिएट की और उस पर कई अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दीं। कथित तौर पर लड़की का बॉयफ्रेंड देवेश शर्मा उसे नजरअंदाज कर रहा था और उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया।
देवेश और इस लड़की की दोस्ती पिछले महीने ही हुई थी। दोनों एक साझे दोस्त के जरिए मिले थे। देवेश ने इस लड़की की 23 साल की बहन को अपने दफ्तर में टेली कॉलर की नौकरी का वादा किया था और इसी सिलसिले में मिलते हुए दोनों की दोस्ती हो गई।दोनों के बीच फोन और इंटरनेट पर ही बात होती थी। देवेश के मुताबिक लड़की की महंगे गिफ्ट्स की डिमांड बढ़ने पर उन्हें बुरा लगने लगा और वह कटने लगे थे। 4 अगस्त को लड़की ने उन्हें 100 बार कॉल किया और 50 से ज्यादा मेसेज भेजे। उसने नतीजे भुगतने की धमकी भी दी। देवेश की रिपोर्ट के मुताबिक, 'उसने मुझसे दो लाख रुपये मांगे। मैंने असमर्थता जाहिर की। तब उसने 20 हजार रुपये एक बैंक अकाउंट में डालने को कहा। मैंने उसके बैंक अकाउंट की डीटेल पुलिस को दे दी।'
अगले दिन से देवेश उसके फोन को नजरअंदाज करने लगा। इससे आहत होकर लड़की ने पॉर्न साइट्स से फोटो उठाकर उन पर देवेश का चेहरा लगा दिया और उन्हें फेसबुक पर डाल दिया। साथ में देवेश को गे बताते हुए उनका फोन नंबर भी डाल दिया। जब देवेश साइबर सेल के पास गया तो वे भी हंसने लगे और उन्होंने समझा कि कोई लड़का लड़की बनकर देवेश को परेशान कर रहा है। लेकिन कॉन्स्टेबल हरि किशोर ने शिकायत को गंभीरता से लिया। पुलिस ने लड़की को खोज लिया, उसने माफी मांगी और प्रोफाइल डिलीट कर दी। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराई गई तो कार्रवाई की जाएगी।