मायावती से गठबंधन चाहती है समाजवादी पार्टी
लखनऊ।
बीएसपी से यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता है। यादव ने दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो बीजेपी बड़े आराम से हाशिए पर जा सकती है।
हालांकि मायावती समाजवादी पार्टी से गठबंधन की संभावना को सिरे से खारिज कर चुकी हैं। यादव ने कहा कि मायावती का वोट बैंक उत्तर प्रदेश में अब भी उनके साथ है।
उन्होंने कहा, 'अगर हम एक हो जाएंगे तो बीजेपी हवा हो जाएगी।' राज्यसभा सांसद यादव लखनऊ में विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। यूपी में विधान परिषद चुनाव 23 जनवरी को होने हैं।
रामगोपाल ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कड़वाहट रही है। एसपी के सीनियर नेता ने कहा, 'राजनीति में केवल विपक्ष होता है न कि कोई दुश्मन। हमने 1993 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव एक साथ लड़े थे। तब दोनों पार्टियों के बीच महज 15 मिनट में गठबंधन की घोषणा हो गई थी। हम तब के बीएसपी चीफ कांशी राम के साथ बैठे थे और गठबंधन पर बात बन गई थी। कांशी राम का दृष्टिकोण साफ था। हमने 425 सीटों पर गठबंधन किया था।