फिरोजाबाद - खण्ड पीठ की मांग को लेकर वकीलों ने रोका रेलवे ट्रैक
फिरोजाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ की स्थापना के लिये कई दिनों से आन्दोलन कर रहे वकीलों ने आज रेलवे ट्रैक बाधित कर अपना आक्रोश जताया । वकीलों ने रेलवे ट्रैक पर खडे होकर कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया।
साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंप कर खण्डपीठ को आगरा में स्थापित करने की मांग की।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बार के सभी अधिवक्ताओं ने करीब बारह बजे दीवानी कोर्ट से निकलकर रेलवे ट्रैक बाधित कर कानपुर की तरफ से दिल्ली जा रही रीवा एक्सप्रैस को रोक लिया और प्रर्दशन किया। अधिवक्ताओं की मांग थी कि उच्च न्यायालय खण्डपीठ की स्थापना आगरा में हो। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने प्रधान मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना था कि खण्डपीट को लेकर आन्देालन जारी रहेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, सचिव सर्वेश, उपसचिव उदयवीर सिंह यादव, सुरेश चन्द्र साहू, प्रभात मीना, धर्मसिंह यादव, विक्रम सिंह सेंगर, एसएन श्रीवास्तव रामौतार गुर्जर, नाहर सिंह आदि ने भाग लिया।
(यश कुमार-फिरोजाबाद)