सऊदी अरब में सेंसर हुईं मिशेल ओबामा
रियाद। भारत के तीन दिन के दौरे के बाद सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शाह अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। हालांकि, ओबामा की इस यात्रा के दौरान सोशल मीडिया में ओबामा की पत्नी मिशेल को लेकर एक अलग ही मुद्दा छाया रहा।
ओबामा की पत्नी मिशेल सिर पर दुपट्टा यानी स्कार्फ नहीं पहनने की वजह से विवादों में आ गईं।
सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर सख्त कानून है, जिसके तहत पुरुष पराई औरतों को नहीं छू सकते हैं। वहां महिलाओं को सिर से लेकर पांव तक कपड़े पहनने की हिदायत भी है। ऐसे में सिर खुला रहने से मिशेल को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ओबामा दंपती जब सऊदी अरब के नए राजा सलमान से मुलाकात कर रहे थे, उस वक्त सरकारी टीवी ने मिशेल ओबामा को धुंधला कर दिया।