पाकिस्तान में शिया मस्जिद में ब्लास्ट, 61 लोगों की मौत
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान खचाखच भरी एक शिया मस्जिद पर शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा घायल हो गए।
यह हाल के समय में देश में हुए जातीय हमलों में सबसे घातक है।
कराची के उत्तर में तकरीबन 470 किलोमीटर दूर शिकारपुर के लखी डार इलाके में हुए इस विस्फोट में शिया इमामबारगाह की छत ढह गई। वहां लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे। इस हमले में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से अधिक घायल हुए जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पाकिस्तान के निजी मीडिया के मुताबिक, यह आत्मघाती हमला हो सकता है। कई लोग मलबे में फंस गए और सैकड़ों लोग जिंदा बचे लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंचे। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। पीड़ितों में बच्चों के भी शामिल होने की आशंका है।
टेलिविजन फुटेज में घटनास्थल पर अफरातफरी दिखाई गई और कार, मोटरसाइकल तथा रिक्शा की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला मेहर ने टेलिफोन पर बताया, 'यह इमामबारगाह के अंदर एक बड़ा धमाका था जो किसी रिमोट उपकरण से कराया गया था। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अस्थाई इमारत की छत पूरी तरह ढह गई जिससे कई लोगों की मौत हो गई।'