शाजिया इल्मी ने थामा BJP का हाथ, करेंगी प्रचार
नई दिल्ली। आप
की पूर्व नेता शाजिया इल्मी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। कभी आम
आदमी का बड़ा चेहरा मानी जाने वाली साजिया अब बीजेपी का साथ देनेवाली हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद शाजिया और केजरीवाल के रिश्ते में दरार आ
गई थी, जिसके बाद शाजिया ने पार्टी से किनारा कर लिया।
2013
के विधानसभा चुनाव में शाजिया ने आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें
उनको हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी गाजियाबाद
से चुनाव मैदान में उतरीं वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आप
का दामन छोड़ने के बाद अब शाजिया बीजेपी का समर्थन कर रही हैं। कयास लगाए
जा रहे हैं कि शाजिया को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है।