माइक्रोमैक्स ने लांच किया नया ‘ह्यू’ स्मार्टफोन
नई दिल्ली।
मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास श्रृंखला वाला
नया स्मार्टफोन ह्यू पेश किया है। इसकी कीमत 10999 रुपये है। कंपनी ने जारी
बयान में बताया कि 3000 एमएएच की बैटरी वाला यह हैंडसेट सुपर पावर मॉड के
साथ एक महीने का स्टैंड बाय टाइम देती है।
इसमें
4.4.2 किटकैट, डयूल सिम, 5 इंच एचडी एमोल्ड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोटेक्शन, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। आठ जीबी
इंटरनल मैमोरी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता
है। आठ मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पश्च कैमरा है और दो मेगापिक्सल का फ्रंट
कैमरा है। इसकी बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी।