खुलासा द विजन का मोबाइल एप लान्च
कानपुर। तेजी से बढते इन्टरनेट न्यूज पोर्टल और दैनिक समाचार पत्र खुलासा द विजन का मोबाइल एप्लीकेशन आज लान्च किया गया। यह एन्डरायड मोबाइल प्लेटफार्म को सर्पोट करता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आम नागरिक भी खुलासा न्यूज नेटवर्क को समाचार प्रेषित कर सकते हैं।
साथ ही यदि कोई व्यक्ति पत्रकारिता से जुडना चाहता है तो वो अपना बायोडाटा भी इस एप के माध्यम से भेज सकता है। इस एप में फोटो और वीडियो प्रेषित करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे आम नागरिक भी अपने मोबाइल के माध्यम से फोटो खींच कर या वीडियो बना कर समाचार खुलासा न्यूज नेटवर्क को भेज सकते हैं। इस एप से आप खुलासा न्यूज नेटवर्क के फेसबुक पेज और टवीटर पेज को भी देख सकते हैं और अपने मोबाइल पर ही ताजा समाचारों को पढ भी सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने के लिये अपने मोबाइल से यहां पर क्लिक करें। इस लिंक के अलावा इस एप को आप मीडियाफायर के इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। कोई समस्या होने पर कृपया खुलासा द विजन के हेल्पलाइन नम्बर - 9410900900 पर सम्पर्क करें।