लखीमपुर - खुलेआम हो रहा है अवैध मिट्टी खनन
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली की महेवागंज चौकी क्षेत्र में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध मिट्टी खनन सरेआम हो रहा है पर अधिकारी कान में तेेल डाले बैठे हैं। मिट्टी से भरी ट्रालियां रोड पे खुलेआम दौड़ती नजर आ रही हैं पर कोई रोकने वाला नहीं है।
ये अवैध मिट्टी खनन क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और सम्बंधित विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। महेवागंज चौकी क्षेत्र के महेवा, बालूडीह, दुबग्गा, लिलौटी आदि स्थानें से मिट्टी धड़ल्ले से खोदी जा रही है जिससे खेत तालाब बनते जा रहे हैं और खेतों को जाने वाले कच्चे रास्ते गड्ढो में बदलते जा रहे हैं।
इस बाबत में जब चौकी इंचार्ज भीम सेन यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी दिखवाता हूँ पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। दूसरे दिन जानकारी हुई की महेवागंज क्षेत्र के ओदरहना गाँव के पास मिट्टी खोदी जा रही है तो फिर चौकी इंचार्ज से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा मुझे नहीं मालूम, अच्छा दिखवाता हूँ। लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात।
पूरी घटना स्थानीय अखबारों में छपी भी पर प्रशासन आंखें मूंदे बैठा रहा आखिर कब खुलेंगी प्रशासन की आँखें।
(अनिल यादव)