कानपुर देहात - एक्सपायर अग्निशमन यंत्रों के भरोसे है विकास भवन की सुरक्षा
कानपुर देहात। जिला मुख्यालय माती में अधिकारियों की लापरवाही की वो नजीर देखने को मिली जिसे सुनकर यकीनन आप के भी होश उड जायेगें। दरअसल विकास भवन में जहां से जिले के विकास के लिये अनेकों योजनायें चलती हैं और बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज भी विकास भवन में मौजूद रहते हैं।
जिसके चलते विकास भवन में आग से निपटने के लिये अग्निशमन यंत्र तो लगाये गये हैं लेकिन ये अग्निशमन यंत्र किसी काम के नही है और इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। विकास भवन में लगे अग्निशमन यंत्रो की वैधता खत्म हो चुकी है लेकिन अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है शायद किसी बडी घटना के होने का इन्तजार कर रहे है
विकास भवन में लगे ये अग्निशमन यंत्र दरअसल सुरक्षा की द्ष्टि से लगाये तो गये है लेकिन इनकी देख रेख और वैधता को देखने वाला कोई नहीं है यही नहीं अग्निशमन यंत्र किसी काम के है भी कि नहीं वक्त आने पर ये काम आयेगें या नहीं ये भी देखने वाला कोई नहीं है। दरअसल पूरे विकास भवन में जिले के महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद होते हैं महत्वपूर्ण योजनायें भी यही से संचालित होती है तो यदि कभी शार्ट सर्किट के चलते आग लग जाये तो ये यंत्र उस आग पर काबू भी नहीं पा सकते हैं लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है शायद अधिकारी किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जब इस बावत जिले के मुख्य विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और आॅफ द रिकार्ड अपनी गलती मानी और उसे जल्द ही सुधारने की बात कही, वहीं अग्निशमन अधिकारी की मानें तो यह सारे उपकरण बेकार हो गए हैं साथ ही उन्होंने मौके पर जाकर जाँच कर उपकरणों को बदलवाने की बात कही।
(शम्भू सिंह सोलंकी - 24 यू.पी.न्यूज)