Breaking News

रिजल्ट के अगले दिन ही एक्टिव हुये केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के अगले दिन ही आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ऐक्शन में दिखाई दिये। बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की । वह आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के मसले पर बात करेंगे।
अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुबह वेंकैया नायडू से मुलाकात की और शहर की अनधिकृत कॉलोनियों और पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उनके साथ पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी थे। सिसोदिया ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमने मंत्री जी के साथ चार बड़े मुद्दों पर चर्चा की। पहला, गरीबों के मुद्दे जैसे उनके लिए मुआवजे पर चर्चा की, हमें उसके लिए केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता होगी। दूसरे, अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर चर्चा की जिस पर केंद्र ने हाल में एक प्रस्ताव पारित किया था। इसे आगे ले जाने के लिए एमसीडी, डीडीए और केंद्र से मदद की जरूरत होगी।' उन्होंने कहा, 'हमने उनसे अधिक स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और पार्किंग के लिए कहा। इसके लिए काफी जमीन की जरूरत होगी। इसलिए हमने डीडीए के पास मौजूद जमीन के लिए आग्रह किया है। अंत में पूर्ण राज्य के दर्जे पर बात की। हमें पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि किसी राजनीतिक भेदभाव के बिना हमें उनका सहयोग मिलेगा।' केजरीवाल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। 'आप' के सूत्रों ने बताया, 'हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था, केजरीवाल कल सुबह साढ़े दस बजे उनसे मिलेंगे। वह प्रधानमंत्री को 14 फरवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित भी करेंगे।' दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर 'आप' ने एकतरफा जीत हासिल की है, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे। इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

(आईएमएनबी)