नौका विस्फोटः जांच के बीच लोशाली को हटाया
अहमदाबाद. पाकिस्तानी नौका पर विस्फोट मामले में सरकार के रुख के उलट बयान देने वाले तटरक्षक बल के उप महानिरीक्षक बी के लोशाली को पश्चिमोत्तर क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टॉफ पद से हटा दिया गया है। उन्हें क्षेत्रीय मुख्यालय में भेज दिया गया है।
यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब तथ्यों को साबित करने के लिए उनके खिलाफ बोर्ड ऑफ इंक्वायरी चल रही है। तटरक्षक बल के सूत्रों ने बताया, 'यह सामान्य प्रक्रिया है। बोर्ड ऑफ इंक्वायरी चल रही है, ऐसे में उन्हें मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार गांधीनगर स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में भेजा गया है।'
लोशाली ने पिछले सप्ताह सरकार के उस दावे के उलट बयान दिया था कि नौका पर सवार लोगों ने आग लगाई थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मंत्रालय और तटरक्षक बल ने कहा कि जब बीते 31 दिसंबर एवं एक जनवरी की रात को नौका का पीछा किया गया तो उस पर सवार चार लोगों ने नौका को आग लगा ली।
(IMNB)