मोदी ने लूट ली सैफई में यादवों की महफिल
सैफई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव के तिलक में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे। पूरा यादव कुनबा उनसे मिलने को बेताब नजर आया।
सैफई में शनिवार को मुलायम के पोते का तिलक हुआ।
तेज प्रताप की शादी लालू यादव की बेटी से होनी है। इस समारोह में यूपी कैबिनेट के सभी सदस्य मौजूद थे लेकिन आजम खान मोदी के आकर चले जाने तक समारोह में नहीं पहुंचे थे।
नरेंद्र मोदी जब समारोह में पहुंचे तो उन्हें मंच पर ले जाया गया जहां मुलायम सिंह यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाया। मोदी कुछ देर मंच पर एक कुर्सी पर बैठे और एक बच्ची को गोद में लेकर उससे हंसी-ठिठोली की।
मुलायम के भाई शिवपाल यादव समेत पूरा यादव कुनबा मोदी के आसपास नजर आया। मोदी ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन वैसे ही किया जैसे वह किसी रैली में करते हैं।
(IMNB)