वाड्रा का भागवत पर निशाना, 'मदर टेरेसा को बख्श दो'
नई दिल्ली. मदर टेरेसा के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि मैं आशा करता हूं कि वह उनको (मदर टेरेसा को) बख्श देंगे।
वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'उन मौजूदा कोशिशों को देखना एवं पढ़ना दुखद है जिनके जरिए मदर टेरेसा के समर्पित जीवन को धूमिल किया गया है। मैंने उनके एक केंद्र पर काम किया और वहां गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के सिवाय कुछ नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए वास्तव में सीखने वाला और सुखद अनुभव था। आशा करता हूं कि वह उन्हें बख्श देंगे और उनकी जिंदगी के समर्पित प्रयासों पर फैसले नही देंगे।'
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं मदर टेरेसा के खिलाफ मोहन भागवत की कठोर टिप्पणी की निंदा करता हूं। कृपया गरीबों एवं कमजोरों की उनकी समर्पित सेवा का सम्मान करिए।'
भागवत ने सोमवार को उस वक्त एक नया विवाद खड़ा करते हुए मदर टेरेसा के मकसद पर सवाल खड़ा किया था और आरोप लगाया था कि धर्मांतरण उनके काम का एक छिपा हुआ अजेंडा था।
(IMNB)