Breaking News

PDP-BJP का साझा यू-टर्न, अब साझी सरकार बनाएंगे

नई दिल्ली. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ने अपने-अपने पुराने स्टैंड से यू-टर्न लेते हुए जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों ने मिलकर मीडिया से बात की और बताया कि दोनों दल एक समझौते पर पहुंच गए हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी अलायंस हो रहा है। जम्मू-कश्मीर और मुल्क के हित, लोगों की जरूरत व उनके विकास को नजर में रखते हुए हमने अलायंस का अजेंडा बनाया है।' चुनाव से पहले दोनों दल एक-दूसरे की न सिर्फ आलोचना करते रहे, बल्कि स्पष्ट शब्दों में कहते रहे हैं कि एक-दूसरे के साथ नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बाप-बेटी से कश्मीर के लोगों को छुटकारा दिलाना है। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में महबूबा का बयान था, 'बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं। ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि इस वक्त बीजेपी मुख्य विपक्ष बनती दिख रही है। उनका अपना अजेंडा है। हमारा अपना अजेंडा है। मुझे लगता है कि हाल के सालों में कश्मीर में उग्रवाद बढ़ने की वजह एनसी और कांग्रेस का साथ आना है। दोनों पार्टियां अलग-अलग काम कर रही थीं और फिर साथ आ गईं तो लोगों का विश्वास खो बैठीं। वैसे ही हमारा अलग अजेंडा है और बीजेपी का अलग अजेंडा है। हम लोगों का भरोसा कायम रखना चाहेंगे और ऐसी पार्टी के साथ नहीं जाना चाहेंगे जो सत्ता में आने के बाद वही सब कर रही है जिसका लोगों को डर था।' मंगलवार को अमित शाह के साथ खड़ीं महबूबा के सुर बदले हुए थे। उन्होंने कहा, 'पिछले कई दिन से बात हो रही थी और कई मुद्दों को डिस्कस किया गया और सौभाग्य से हम एक अंडरस्टैंडिंग पर पहुंच गए हैं। जब मुफ्ती साहब और मोदी साहब की बात होगी तो वे बातें सामने आएंगी... लेकिन यह गठबंधन लोगों का दिल जीतने के लिए बना है। साफ-सुथरी सरकार बनाने का मकसद है।' अमित शाह ने बताया कि अब पीडीपी चीफ मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे जिसके बाद सरकार बनाने का ऐलान किया जाएगा।

(IMNB)