मतंग केसः सरकार ने गृह सचिव अनिल गोस्वामी को पद से हटाया
नई दिल्ली। शारदा घोटाले के आरोपी कांग्रेस नेता मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकने के लिए सीबीआई पर दबाव डालने के आरोप में घिरे केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को पद से हटा दिया गया है । गोस्वामी का कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो रहा था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को गोस्वामी से इस पूरे मामले पर उनका पक्ष मांगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोस्वामी ने पीएमओ को सफाई देते हुए फोन करने की बात स्वीकार की थी।
उन्होंने बताया था कि फोन फैक्ट जाने के लिए किया गया था। इसके बाद उनको पद से हटने को कह दिया गया। सरकार ने पिछले सप्ताह सुजाता सिंह को तय वक्त से पहले विदेश सचिव के पद से हटा दिया था।
बुधवार शाम को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अनिल गोस्वामी को बुलाकर इस मामले में सफाई भी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा से भी बात की थी।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ही इन खबरों का संज्ञान ले लिया था, जिसमें अनिल गोस्वामी पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार नहीं करने के लिए सीबीआई पर दबाव डालने की बात कही जा रही थी। मतंग सिंह को सीबीआई ने कोलकाता में गिरफ्तार किया था।