फिरोजाबाद - लगातार हत्याओं से जिले में दहशत का माहौल
फिरोजाबाद। जिले में हो रही लगातार हत्याओं से आम आदमी में दहशत का माहौल व्याप्त है। पिछले कई दिनों से जिले में कई हत्या की वारदातें सामने आई हैं।आज फिर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
ऐसा लग रहा है की मानों पुलिस के सामने हत्यारे चैलेंज कर रहे हैं कि हमारे हौंसले बुलन्द हैं हमें पकड के दिखाओ तो जानें।
इसी कडी में आज फिर शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतगत घिटोली के निकट आस पास के लोगों ने सुबह एक व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव की जेब की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक वोटर कार्ड मिला जिसके आधार पर शव की पहिचान क्षेत्रपाल पुत्र राम स्वरूप निवासी ग्राम वाहत जसराना के रूप में की गई। पुलिस के द्वारा युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
युवक से सर में गोली लगी बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
(यश कुमार - फिरोजाबाद)