Breaking News

यूनिस ने संन्यास के ट्वीट को खारिज किया

ब्रिसबेन। खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने संबंधी ट्वीट करने का खंडन करते हुए कहा है कि वह टीम के लिये अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यूनिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को ट्वीट था कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टेस्ट खेलते रहेंगे। यूनिस ने हालांकि कहा कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है और मेरे संन्यास की खबरें फर्जी हैं। मैं बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहा हूं और मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं है। विश्व कप में पहले दो मैचों में यूनिस का स्कोर क्रमश: छह और शून्य रहा जिससे उनकी पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की है।

(IMNB)