Breaking News

रेल बजट - अब चार महीने पहले मिल सकेगा रिजर्वेशन

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बृहस्पतिवार को रेल बजट 2015-16 लोकसभा में पेश किया। प्रभु ने बजट पेश करने से पहले रेलवे पर श्वेत पत्र जारी किया। उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत में रेलवे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का जिक्र करते हुए कहा कि रेलवे देश के विकास की रीढ है।
हमें मौजूदा हालात में इसके संरचनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की जरूरत है। रेल मंत्री ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे थे और लोगोंं के 30 हजार से ज्यादा सुझाव आए जिनमें से कई को हमने अपने बजट में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे का कायाकल्प करना मुमकिन है और इसे हम पांच साल में करके दिखाएंगे। प्रभु ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होेंने कहा कि प्रतिदिन दो करोड़ से ज्यादा लोग रेल यात्रा करते हैं जिसे हम तीन करोड़ तक बढ़ाने की कोशिश करेंगे। सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे में हमारा अगले पांच साल में साढ़े अाठ लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है। हम इसके लिए पीपीपी मॉडल अपनाएंगे तथा राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे को लेकर केंद्र-राज्य के बीच हम बेहतर समन्वय स्थापति करेंगे। रेल मंत्री ने रेलवे किराए में बढोतरी न करने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत का नया नारा देते हुए कहा कि रेलवे में स्वच्छता अभियान पूरी तरह से अंगीकार किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एक अलग स्वच्छता विभाग बनाने की घोषणा की। प्रभु ने शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 138 और सुरक्षा के लिए नंबर 182 जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्री डिब्बे में नई तरह के टॉयलेट स्थापित किए जाएंगे और डिस्पोजेबल कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रेल मंत्री ने 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया। इसके तहत यात्री ऑनलाइन खाने की बुकिंग करा सकेंगे। रेलवे मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने अशक्त लोगों के लिए ऑनलाइन व्हील चेयर भी बुक कराने की सुविधा देने का एलान किया। रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में विज्ञापन के जरिए राजस्व जुटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकल यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ पीने के पानी के लिए वॉटर वेंडिंग मशीन भी लगाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि देश के 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभु ने कहा कि यात्रियों के सफर को अारामदेह बनाने के लिए सीटों में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यात्री 120 दिन पहले अपनी टिकट बुक करा सकेंगे। पहले यह 60 दिन था। उन्होंने कहा कि अब फोन के माध्यम से भी लोकल टिकट लिया जा सकेगा। बजट में 10 स्टेशनों पर सेटेलाइट सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। साथ ही नौ रूटों पर 160 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्री ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

(IMNB)