Breaking News

काहिरा - फुटबॉल प्रशंसकों-पुलिस में झड़प, 22 की मौत

काहिरा। काहिरा में सुरक्षा बलों और फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 22 लोग मारे गए और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल प्रशंसक बिना टिकट के ही स्टेडियम में दाखिल हो गए थे, जिसकी वजह से लड़ाई शुरू हो गई.
आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक यह हादसा काहिरा के एयर डिफेंस स्टेडियम के बाहर प्रीमियर लीग क्लब जमालेक और ईएनपीपीआई के समर्थकों के बीच चल रहे एक मैच के दौरान हुआ. व्हाइट शूरवीर के नाम से पहचाने जाने वाले जमालेक के समर्थकों ने बिना टिकट स्टेडियम में दाखिल होने की कोशिश की थी. इन प्रशंसकों ने स्टेडियम के बाहर खड़े पुलिस वाहन में आग लगा दी और सड़क जामकर बैठ गए. इसके बाद इन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

(IMNB)