Breaking News

लालू की बेटी मीसा के दावे की हार्वर्ड ने निकाली हवा

पटना। अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने आरजेडी मुखिया लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दावे को खारिज करके उनकी किरकिरी कर दी है। मीसा ने हाल ही में कुछ फोटो और बयान जारी करके कहा था कि उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 'नए दौर में भारत की राजनीति और उसमें महिलाओं की भूमिका' विषय पर व्याख्यान दिया था।
यूनिवर्सिटी ने कहा है कि 7-8 मार्च को हुई इंडिया कॉन्फ्रेंस में मीसा को नहीं बुलाया गया था और उनकी तरफ से जारी तस्वीरें पूरी तरह से गलत छवि पेश कर रही हैं। हार्वर्ड ने अपने बयान में कहा है, 'इंडिया कॉन्फ्रेंस में मीसा भारत को बतौर दर्शक बुलाया गया था न कि किसी पैनल के वक्ता के तौर पर। इसकी पुष्टि इस बात से की जा सकती है कि उन्होंने कॉन्फ्रेंस में आने के लिए टिकट खरीदा था। उन्हें लेक्चर देने के लिए नहीं बुलाया गया था।' हार्वर्ड की ओर से यह बयान तब जारी किया गया जब ऑर्गनाइजिंग कमिटी ने पाया कि मीसा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसे फोटो अपलोड किए हैं, जो आपत्तिजनक हैं और गलत छवि पेश कर रहे हैं। हालांकि, मीसा अब इस तरह के फोटो को अपने प्रोफाइल से डिलीट कर चुकी हैं और केवल दर्शकों के बीच बैठे होने की तस्वीरें मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मीसा मंच पर गईं और तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद ये तस्वीरें भारतीय अखबारों को यह कहकर जारी कर दी गई कि उन्होंने हार्वर्ड में लेक्चर दिया था। हार्वर्ड ने इस कॉन्फ्रेंस के वक्ताओं की आधाकारिक लिस्ट भी जारी की है। लिस्ट के मुताबिक वक्ताओं में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी, सज्जन जिंदल, भारतीय गुणवत्ता परिषद के आदिल जैनुलभाई, वॉकहार्ट के हबील खोड़कीवाला, ऐक्टर राहुल बोस, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रोफेसर तरुण खन्ना, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, अडिशनल सॉलीसीटर जनरल नीरज किशन कॉल, ब्लैकस्टोन इंडिया के अखिल गुप्ता, पूर्व राजदूत प्रदीप कुमार, अमेरिकी भारतीय उद्यमी गुरुराज 'देश' देशपांडे, अंबुजा सीमेंट के अजय कुमार, पार्था एस घोष ऐंड असोसिएट्स के एमडी पार्था घोष, बीजेपी नेता राम माधव और टाटा सन्स के आर. गोपालकृष्णन शामिल थे।

(IMNB)