केरल - विधानसभा में भारी हिंसा, कड़े विरोध के बीच वित्तमंत्री ने किया बजट पेश
केरल। चांडी सरकार के वित्तमंत्री के.एम मणि के खिलाफ आज विपक्ष के द्वारा केरल विधानसभा के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। विपक्ष वित्तमंत्री को विधानसभा में अंदर जाने से रोकने में जुटा रहा। इस दौरान पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच हाथापाई भी हुई।
स्थिति को काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठी चार्ज किया गया। विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वित्तमंत्री के ऊपर विपक्षी पार्टी एलडीएफ ने घूस लेकर बार लाइसेंस देने का आरोप लगाया है. विपक्ष नहीं चाहता था कि ये बजट पेश हो। आज सुबह स्पीकर सहित वित्तमंत्री को सदन में धुसने के लिए कड़े विरोध का सामना करना पड़ा आखिरकार पीछे के दरवाजे से वित्तमंत्री मणि सदन में पहुंचे और बजट पेश किया।
खबर है कि स्पीकर की अनुपस्थिति में ही ये बजट पेश किया गया, विरोधियों ने स्पीकर को सदन में घुसने भी नहीं दिया। सदन के अंदर भी हिंसा इतनी हुई कि फर्नीचर तोड़ दिए गए, इस पूरी घटना में दो विधायक बेहोश भी हो गए. इस विरोध में बीजेपी और लेफ्ट पर्टियां शामिल हैं.
(IMNB)