Breaking News

लोहिया की विचारधारा को आत्मसात करें - मुलायम

लखनऊ। गुड़गांव के एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रख्यात समाजवादी राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को आत्मसात करें।
मुलायम ने लोहिया के 105वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सपा महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा लिखी पुस्तक ‘डाक्टर लोहिया और उनका समाजवाद’ का विमोचन भी किया. उन्होंने युवाओं और अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि वे महान समाजवादी चिन्तक को समझने और उनकी विचारधारा को अपनाने के लिए इस पुस्तक को अवश्य पढें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब तक आप यह पुस्तक नहीं पढेंगे और केवल नारेबाजी करते रहेंगे, जनता आपसे सहमत नहीं होगी. जनता के सामने अपने कार्यक्रम रखिये.’’

(भाषा)