मुफ्ती ने वापस लिया राज्य का झंडा फहराने का आदेश
श्रीनगर। मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार ने सरकारी इमारतों और गाड़ियों पर जम्मू-कश्मीर का झंडा लगाने का आदेश वापस ले लिया है। मुफ्ती सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज की तरह जम्मू-कश्मीर के ध्वज को भी सरकारी इमारतों और गाड़ियों पर लगाने का निर्देश जारी किया था, जिससे पीडीपी-बीजेपी के रिश्तों में एक बार फिर तनाव पैदा होता दिख रहा था।
मुफ्ती सरकार ने यह कदम 1952 के दिल्ली समझौते को लागू करते हुए उठाया था। दिल्ली समझौता पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और तत्कालीन JK के मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने जुलाई 1952 में साइन किया था।
राज्य सरकार ने अपने एक निर्देश में कहा था कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को अपनी गाड़ियों पर तिरंगे के साथ राज्य का झंडा जरूर लगाना होगा। इस झंडे को न फहराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। राज्य सरकार के इस आदेश से सहयोगी बीजेपी की बेचैनी एक बार फिर बढ़ गई थी।
(IMNB)