ट्यूनिशिया के म्यूजियम में गोलीबारी, 19 लोगों की मौत
ट्यूनिस। ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में बंदूकधारियों ने बुधवार को संसद भवन के पास नैशनल बोर्डो म्यूजियम पर हमला किया, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 17 विदेशी टूरिस्ट्स शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है।
इन विदेशी पर्यटकों में पोलैंड, इटली, जर्मनी और स्पेन के टूरिस्ट्स हैं।
हमले के बाद कुछ हमलावर फरार हो गए, जबकि पुलिस के साथ गोलीबारी में 3 हमलावर ढेर हो गए। सुरक्षा बलों के जवान बाकी बचे 2-3 हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। हाल के कई सालों में ट्यूनीशिया की किसी टूरिस्ट साइट पर यह सबसे भयंकर हमला है।
गृह मंत्रालय के अनुसार हमले में 17 विदेशियों की मौत हो गई, जिसमें ट्यूनीशिया के सुरक्षाबल का एक अधिकारी और एक महिला शामिल है।
सांसद सैयदा ओनिसी ने ट्वीट किया कि हमले के तुरंत बाद नैशनल बार्डो म्यूजियम को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। म्यूजियम के पास संसद भवन को भी तुरंत खाली करा लिया गया।
प्राइवेट रेडियो स्टेशन रेडियो मोजाएक के अनुसार फौजी के वेश में करीब 6 हमलावरों ने म्यूजियम में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना बार्डो म्यूजियम में हुई। यह संग्रहालय मध्य ट्यूनिस में ट्यूनीशिया के संसद भवन के बगल में है।
हमले के समय संसद भवन में सांसद आतंकवाद निरोधी कानून पर चर्चा कर रहे थे। यह म्यूजियम प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के चलते ट्यूनिस में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
ट्यूनीशिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बरकरार हैं, क्योंकि पड़ोसी देश लीबिया में हालात अस्थिर बने हुए हैं। ट्यूनीशिया में हाल के सालों में आतंकी हमले बढ़े हैं। इनमें से कुछ हमलों के तार आईएस से भी जुड़ते दिख रहे हैं।
(IMNB)