बहराइच - मंत्री का ओएसडी बन कर हासिल किये गोपनीय दस्तावेज
बहराइच। एक ठग ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का ओएसडी बनकर जिला महिला अस्पताल के गोपनीय दस्तावेज हासिल कर लिए और पुरुष अस्पताल पहुँच कर कर्मचारियों को हड़काया । अपने को मंत्री अहमद हसन का ओएसडी बताते हुये इस व्यक्ति ने महिला और पुरुष अस्पताल के सीएमएस को फोन कर ईमेल आईडी पर कर्मचारियों, सभी की सर्विस बुक, बिभागीय परियोजनाओं सहित कई और गोपनीय दस्तावेजों की रिपोर्ट तलब कर ली।
फिर उसने अस्पताल पहुँच कर दोनों सीएमएस के अस्पताल में न होने पर फोन पर ही क्लास ले ली और पैसों की मांग की । सीएमएस डाक्टर डी.के सिंह ने उससे दस मिनट बाद मिलने की बात कही इस दौरान शक होने पर वह मौके से खिसक गया। सीएमएस डा0 सिंह ने शासन को पूरे वाक्ये की जानकारी दी, तब उन्हें पता चला कि स्वास्थ्य मंत्री का कोई ओएसडी बहराइच नहीं गया है। इस पर सीएमएस ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी। एसपी ने जांच शुरु करवाई है, जांच के दौरान पता चला है कि काल करने वाले व्यक्ति का नाम ए.के सिंह है और वह अमेठी का रहने वाला है। उसकी मोबाइल लोकेशन लखनऊ में मिली है। जिस पर एक टीम लखनऊ को रवाना की गई है। जिला अस्पताल में सादी वर्दी में पुलिस ठग की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक आर एल वर्मा ने कहा है कि जांच की जा रही है शीघ्र खुलासा किया जाएगा ।
(लोक नाथ त्रिवेदी)