मंत्रियों और VIP इलाकों में भी होगी पानी कटौती - केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मियों में पानी की किल्लत पर मंत्रियों और वीवीआईपीज को भी पानी कटौती झेलनी पड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि दिल्ली में पानी कटौती का सब पर बराबर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस, राजदूतों और अस्पतालों को छोड़कर वीआईपी इलाकों में भी होगी कटौती होगी। दिल्ली में बजट पर बोलते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर हमला किया।
केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने दिल्ली को पानी सप्लाई में कमी कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में पानी की कमी होती है, तो आम आदमी के साथ-साथ मंत्रियों को भी कम पानी मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने पिछली बार सत्ता छोड़ी तो दिल्ली सरकार फायदे में थी, लेकिन अब भारी घाटा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर उससे एमसीडी नहीं संभल रही है, तो वह इस्तीफे दे दें। आम आदमी पार्टी एक साल के अंदर उसे फायदे में ले आएगी।
(IMNB)