'सिक लीव' पर गए सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से डायबिटीज, खांसी और आम आदमी पार्टी की अंदरूनी कलह से परेशान चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 'सिक लीव' पर चले गए हैं। छुट्टी पर वह घूमने-फिरने के लिए नहीं, बल्कि अपनी डायबिटीज का इलाज कराने गए हैं।
माना यह भी जा रहा है कि केजरीवाल इस तरह से पार्टी में चल रहे विवाद और मीडिया के सवालों से भी दूर रहना चाहते हैं।
बहरहाल, केजरीवाल बेंगलुरु के एक संस्थान में 10 दिन तक रहेंगे। इस दौरान सरकार का सारा कामकाज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संभालेंगे। अरविंद केजरीवाल की न तो डायबिटीज कंट्रोल में है और न ही उनकी खांसी रुक रही है, इसलिए उन्होंने नैचरोपैथी का इलाज कराने का फैसला किया।
फास्टिंग यानी खाने से पहले केजरीवाल की शुगर 180 से 190 के बीच थी, जबकि खाना खाने के बाद शुगर 300 तक हो जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के दौरान केजरीवाल की सेहत सबसे ज्यादा बिगड़ी क्योंकि वो ना तो टाइम पर खाते थे न ही सोते थे। कई बार तो रात में 3 घंटे से भी कम सोते थे और शाम को 4 बजे लंच करते थे।
केजरीवाल बेंगलुरु के एक संस्थान में बिना दवा के प्राकृतिक तरीकों से इलाज कराएंगे। इसे ही नैचरोपैथी कहा गया है। केजरीवाल इससे पहले भी यहां इलाज करा चुके हैं। साल 2012 में अन्ना अनशन के बाद जब केजरीवाल बीमार हुए थे तो यहां गए थे।
बेंगलुरु में इलाज के दौरान केजरीवाल के शरीर पर ठंडी मिट्टी का लेप लगाया जाएगा, कई लोगों के साथ लाफिंग योगा में ठहाके लगाएंगे। साथ ही उनके सिर में तेल मालिश की जाएगी। केजरीवाल के खाने-पीने का भी खास ख्याल रखा जाएगा।
(IMNB)